दीपक मिश्रा
लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र के मैक्लुस्कीगंज पथ में पुलिस ने छापेमारी कर 3.7 किलोग्राम अफीम जब्त किया है। मामले में पुलिस ने 3 अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गये आरोपियों के पास से तस्करी में प्रत्युक्त बोलेरो व 3 मोबाइल जब्त किया गया है। मामले को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि बीती रात मिली सूचना के आधार पर एसडीपीओ दिलु लोहरा के नेतृत्व में मैक्लुस्कीगंज पथ पर मुरपा के पास वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक बोलेरो में सघन तलाशी लेने पर सीट के नीचे तहखाना में छुपाया गया 3.7 किलो गीला अफीम बरामद किया गया। इसके बाद बोलेरो में सवार बालूमाथ के रहने वाले तीन तस्कर अमृत यादव, अखिलेश यादव एवं रितेश कुमार यादव को पकड़ा गया है। साथ ही तस्करी में प्रत्युक्त किये जा रहे बोलेरो और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंतरराज्यीय बाजार में बरामद किये गये अफीम की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है इस तरह के कार्रवाई होने पर अफीम तस्करों के बीच में काफी हड़कंप मचा हुआ है।