अफीम की अवैध खेती पर सख्ती से नजर रखें ग्राम प्रधान: वंदना भारती

Crime

Eksandeshlive Desk

खूंटी : उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर शनिवार को कर्रा अंचल कार्यालय के सभागार में अंचल अधिकारी वंदना भारती की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों और चौकीदारों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती को रोकने एवं इसके विनष्टीकरण के प्रभावी उपायों पर चर्चा करना था।

अंचल अधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं चौकीदारों को अवैध अफीम की खेती पर सख्ती से नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अफीम की अवैध खेती न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज के लिए भी हानिकारक है। इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूकता अभियान चलाने, गुप्त सूचना तंत्र को मजबूत करने और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

अंचल अधिकारी ने कहा कि ग्राम स्तर पर समुदाय की सहभागिता से ही इस समस्या का समाधान संभव है। बैठक में थाना प्रभारी, ग्राम प्रधान और चौकीदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।

Spread the love