अफीम की खेती की सूचना प्रशासन को दें जनप्रतिनिधि : एसडीओ

360°

Eksandeshlive Desk

खूंटी : अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी ने गुरुवार को खूंटी प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ बैठक कर अफीम की खेती और इससे होनेवाले दुष्प्रभावों के प्रति लागों को सचेत किया। बैठक के दौरान अफीम की खेती के सामाजिक, आर्थिक और कानूनी प्रभावों पर चर्चा की गई।

एसडीओ ने कहा कि अफीम की खेती न केवल अवैध है, बल्कि यह समाज के लिए भी अत्यंत हानिकारक है। स्थानीय नागरिकों से अपील की गई कि वे ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों और अपने परिवार एवं समुदाय को इससे बचाने में सहयोग करें। अधिकारियों ने आम जनता से अनुरोध किया कि यदि किसी को अफीम की खेती और इस संबंध में कोई गतिविधि की जानकारी हो, तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन के जरिये ऐसे मामलों में गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी और सूचना देने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस मुहिम के तहत प्रशासन ने अवैध अफीम की खेती को जड़ से खत्म करने और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई रणनीतियां तैयार की हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से मिलकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्षेत्र में कानून का पालन हो और अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए।