Kamesh Thakur
रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोनटा टोला के सुदूर घने जंगल में गैरकानूनी तरीके से किये गये अफीम की खेती को पुलिस बल ने नष्ट किया है। अनगड़ा थाना प्रभारी हिरालाल साह के नेतृत्व में अफीम की खेती करने वाले के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम ने मंगलवार को 06एकड़ में लगे अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर और ग्रास कटर मशीन एवं पुलिस बल ने नष्ट किया।
बुंडू थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा के नेतृत्व में 05 एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया। तमाड़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों के सुदूरवर्ती गांव में 05 एकड़ में गैरकानूनी तरीके से किये गये अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया। दशामफॉल थाना अंतर्गत 02 एकड़, सोनाहातु थाना अंतर्गत 1.5 एकड़, अनगड़ा थाना अंतर्गत 06 एकड़ ,नामकुम थाना अंतर्गत 2.5 एकड़ और खरसीदाग ओपी प्रभारी ने भावेश कुमार ने मांगूबांध गांव के सुदूर घने जंगल में 02 एकड़ में लगे अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया है।