कर्नाटक में सीएम फेस के बाद अब कैबिनेट मंत्रियों को लेकर संशय जारी

Politics

कर्नाटक में कांग्रेस ने भारी मतों से जीत हासिल की है. जिसके बाद सीएम फेस को लेकर चार दिनों तक संशय बना रहा , अंतत: सिद्धारमैया को राज्य का सीएम चुन लिया गया. लेकिन मामला यहां पर शांत नहीं हुआ, अब तक कर्नाटक में मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है. अब कैबिनेट में किसे मंत्री बनाया जाए और किसे कौन सा विभाग सौंपा जाए इसके लिए भी संशय बना हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले को लेकर सीएम सिद्धारमैया और डीप्टी सीएम डीके शिवकुमार आज शाम कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक करेंगे. इसके लिए दोनों दिल्ली के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे.

सिद्दरमैया और शिवकुमार के दिल्ली दौरे का विवरण मीडिया से साझा नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के मौजूदा मंत्रियों को विभागों के आवंटन और मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान से मिलने की संभावना है.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान ने पिछले हफ्ते शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में हुई बैठक में आठ मंत्रियों की पहली सूची को मंजूरी दी थी, जबकि पहले मंत्रिमंडल में बड़ी संख्या में विधायकों को शामिल किए जाने की योजना है.