Rahul Gandhi : कर्नाटक जीत के बाद राहुल गांधी ने कहा- देश को पसंद है मोहब्बत

Politics

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो गए हैं. राज्य में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा 60 से 65  सीटों के बीच रुकती नजर आ रही है. इसी बीच दिल्ली में राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया.

अपने संबोधन में उन्होंने सबसे पहले कर्नाटक की जनता को धन्यवाद कहा. इसके बाद उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने दिखा दिया है कि देश को प्यार पसंद है. हमारी पार्टी ने चुनाव में गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. और कर्नाटक की जनता ने दिखा दिया कि इस देश को नफरत से ज्यादा प्यार पसंद है. हमने गरीब जनता से जो पांच वादे किए थे वो हम पहले दिन, पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे.

10 मई को हुआ था वोटिंग

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को राज्य में 224 विधानसभा के लिए वोटिंग हुई थी. जिसमें रिकॉर्ड 73.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. चुनावी नतीजे से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है.