अग्रसेन भवन मे तीन दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ,140 बच्चे ले रहे हैं भाग

Education Entertainment States

Eksandeshlive Desk
रांची : अग्रवाल सभा रांची के तत्वावधान में एवं महिला समिति के सहयोग से महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय समर कैंप प्रारंभ हुआ। समर कैंप का उद्घाटन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष सह रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन ने महाराजा अग्रसेन जी एवं मां सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विनोद जैन ने अग्रवाल सभा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। उनके निर्माण का बच्चों को जिस दिशा में मोड़ा जाएगा उसी दिशा में भविष्य में आगे बढ़ेंगे। उनमें सकारात्मकता का निर्माण होने से वो देश समाज और परिवार के लिए भी उपयोगी सिद्ध होंगे।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने कहा कि विगत 21 वर्षों से अग्रवाल सभा ने बच्चों के लिए समर कैंप आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कार, चित्रकला, संगीत, नृत्य, शतरंज, हस्तकला, पाक कला, जूडो कराटे, अभिनय, योग एवं वक्तृत्व कला की बेसिक जानकारी निपुण प्रशिक्षकों के द्वारा दी जाती है ताकि वे अपनी रुचि एवं प्रतिभा को पहचान सकें।
इस दिन दिवसीय समर कैंप में 140 बच्चों ने भाग लिया। अग्रवाल सभा महिला समिति की संयोजका रूपा अग्रवाल ने कहा कि सभी बच्चे मौज -मस्ती करते हुए सभी ज्ञानवर्धक बातें सीखते हैं, कोशिश की जाती है कि खेल-खेल में उनके अंदर अच्छे संस्कारों के बीज भी डाल दिए जाएं।
कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल सभा के सचिव मनोज कुमार चौधरी ने की। अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर- प्रभाकर अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, प्रमोद अग्रवाल, मनोज चौधरी, मनोज रूईया, पवन पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, संजय सर्राफ,आनंद जालान,निर्मल बुधिया, अजय डीडवानिया, नरेश बंका, सुरेश चौधरी, रमाशंकर बगड़िया, सुनील पोद्दार, अजय खेतान, राजकुमार मित्तल, आकाश अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, मंजू लोहिया, रीना सुरेखा, बिना मोदी, छाया अग्रवाल, प्रीति पोद्दार, मधु सराफ, सीमा पोद्दार, सुनैना सरिता, मंजू केडिया, संगीता गोयल, प्रीति बंका, स्वर्णालता जैन, रीता केडिया, प्रीति फोगला, जया बिजावत, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love