अज्ञात अपराधियों ने एनटीपीसी के वरीय पदाधिकारी को मारी गोली, मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: अज्ञात अपराधियों ने हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत फतहा में एनटीपीसी के पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक  अधिकारी का नाम कुमार गौरव है जो नालंदा बिहार के निवासी थे तथा जिले के केरेडारी एनटीपीसी कार्यालय में डिजीएम डिस्पैच के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे। कुमार गौरव अपने दो बच्चों एवं पत्नी के साथ हजारीबाग में किराए का मकान लेकर रहते थे। शनिवार सुबह लगभग 9 बजे कंपनी की गाड़ी में अन्य तीन लोगों के साथ अपने कार्यालय केरेडारी जा रहे थे तभी जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत फतहा में अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। बताया गया है की हमलावार कुमार गौरव को गोली मारने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले। घटना के बाद उन्हें घायल अवस्था में हजारीबाग आरोग्यं अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एनटीपीसी के सभी वरीय पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे जबकि घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया जहां थाना प्रभारी पंकज कुमार पहले से मौजूद थे वहीं अस्पताल में सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे मुख्यालय डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । मामले को लेकर जांच तेज कर दि गई है और घटना के वक्त गाड़ी में सवार अन्य तीन लोगों से भी जानकारी ली गई। प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों की एक टीम पोस्टमार्टम किया। घटना के बाद एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के परियोजना प्रमुख फैज तैयब अस्पताल में पहुंचे तथा उन्होंने घटना पर दुख जाहिर किया है साथ ही सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़ा किया है।