अज्ञात चोरों ने किराना दुकान में सेंधमारी की, जांच में जुटी पुलिस

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

उधवा/साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी बाजार स्थित एक किराना दुकान में देर रात्रि अज्ञात चोर के द्वारा सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी बाजार स्थित कदीरूल अंसारी के किराना दुकान में देर रात्रि अज्ञात चोर ने दुकान का पिछला दीवार में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। हालाकी दुकान के अंदर अलमारी लगे रहने के कारण चोर दुकान के अंदर प्रवेश नही कर सका।

घटना को लेकर स्थानीय पुलिस छानबीन में जुटी है। इस संबध में दुकान मालिक कदीरूल अंसारी ने बताया कि वे रोज की तरह रविवार को रात्रि करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। दूसरे दिन सोमवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो बगल के एक पान दुकानदार ने उसे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुकान के पिछले दीवार में किसी ने दो जगह सेंधमारी किया है और दुकान का कुछ सामग्री और एक गमछा गिरा हुआ है।दुकान मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।

घटना की सूचना पाकर राधानगर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी हसनैन अंसारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला। हालाकी सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर कैद नही मिली। दुकान मालिक के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। आवेदन में उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाया है। पुलिस को बताया है रविवार को एक व्यक्ति उसके दुकान के पास पहुंचकर अश्लील गाली गलौज करते हुए धमकी दिया था। दुकान मालिक ने इस वारदात के पीछे उक्त व्यक्ति पर आरोप लगाया है। मामले को लेकर प्रभारी थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि दुकान मालिक के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।