अज्ञात चोरों ने मां वैष्णो दुर्गा मंदिर में की चोरी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshllive Desk

रांची/मुरी: सोमवार की रात मां वैष्णो दुर्गा मंदिर छोटा मुरी में अज्ञात चोरों के द्वारा दान पेटी से रुपए पैसे चुरा लिए गए। इस चोरी की घटना से आसपास के लोग एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने घोर निंदा की। मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह ग्रिल गेट को बंद किया गया था फिर भी चोरों ने ताला तोड़ कर दान पेटी से पैसे चुरा ले गए।

Spread the love