अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल

Crime

Eksandeshlive Desk

भुरकुंडा (रामगढ़) : थाना क्षेत्र के मतकमा- चौक-बिरसा चौक सड़क पर मंगलवार की शाम अज्ञात हाइवा की चपेट में आने ने से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार भदानीनगर क्षेत्र के महुआ टोला निवासी फरहान अंसारी पिता इरफान अंसारी, सोहेल अंसारी पिता बबलू बाइक से भुरकुंडा की ओर से वापस महुआ टोला लौट रहे थे। इसी क्रम में मतकमा चौक सांवरिया माल के पास विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। दोनों घायलों को भुरकुंडा पुलिस ने एम्बुलेंस से सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा भेज दिया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसमें घायल सोहेल अंसारी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया। वहीं फरहान को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। देर रात होने के बाद फरहान की मौत हो गई, जिसकी सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी गई। भुरकुंडा पुलिस बुधवार की सुबह मृतक के घर जाकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Spread the love