अज्ञात महिला का झूलता मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: बालुमाथ थाना क्षेत्र के सीमांत पर मिश्रौल पंचायत मे स्थित मारंगलोईया जंगल में मंगलवार की दोपहर पेड़ से झूलता हुआ एक महिला का शव देखे जाने से सनसनी मच गई। मंगलवार को ग्रामीण शव देखे जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से महिला के शव को पेड़ में फंदे से नीचे उतरवाया।शव को उतरवाने के उपरांत देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला ने पन्द्रह-बीस दिनों पूर्व की है।यह हत्या है या आत्महत्या फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।टंडवा इंस्पेक्टर अनिल उरांव का कहना है कि लम्बे समय से शव के पेड़ से लटके होने कारण शव सुखने के साथ बदबू देने लगा है।मामले को लेकर पुलिस की टीम ने बताया कि महिला का फिलहाल पहचान नहीं हो पाया है।लेकिन पुलिस की टीम के द्वारा महिला के शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया कि महिला लाल रंग का छिटेदार ब्लाउज व हरा रंग का छिटेदार साड़ी पहनी है।पुलिस ने आम लोगों से भी महिला के शिनाख्त में सहयोग की अपील की है