अज्ञात वाहन की चपेट मे आए दो युवकों की मौत,सड़क जाम

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

चरही: थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से घटना घटी  । घटना चरही थाना क्षेत्र के चरही -घाटो मार्ग के तापीन के 42 नंबर चौक की है। स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब दो युवक राजू चौहान और करण चौहान आपस में बातचीत करते हुए सड़क पार कर रहे थे तभी चरही की ओर से घाटो के तरफ जा रही एक अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों युवकों को रौंद कर फरार हो गया। इस दुर्घघटना में घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।

घटना की जानकारी चरही पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत घायल को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेजा गया पर अस्पताल ले जाने के क्रम में घायल ने दम तोड दिया । घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर  दिया। चरही पुलिस पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची वही पुलिस के द्वारा मांडू अंचल अधिकारी को घटना की सूचना दी गई। अंचल अधिकारी एवं चरही पुलिस ने स्थानीय लोगों से कहा की सरकारी प्रावधान के अनुसार जो भी लाभ होगा वह मृतकों के आश्रितों को दिया जाएगा। चरही थाना व मांडू अंचलाधिकारी के द्वारा काफी देर समझाने तथा आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया ।