अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Ekandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना ग्राम जलडीहा के पास मुख्य सड़क पर हुई, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार आशीष लागुरी (30) की मौत हो गई। मृतक के पिता सुदर्शन लागुरीनोवामुंडी के सर्बिल टोला उटुबसूड, के रहने वाले है।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेम्ब्रम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक की पहचान करने के लिए जांच जारी है। वाहन और चालक का पता लगते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

Spread the love