Bhaskar Upadhyay
बरही/हजारीबाग : तिलैया डैम घूमने के बाद लौट रहे दो छात्राएं शुक्रवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारीबाग के एक छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही दो छात्रा स्कूटी से तिलैया डैम घूमने गई थी। लौटते समय जवाहर घाट के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटर को टक्कर मार दी। जिसमें काजल कुमारी (20 वर्ष) और सपना कुमारी (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद काजल कुमारी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सपना कुमारी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
