अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिल पर सवारों को लिया चपेट में,घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

शिकारीपाड़ा दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चिरुड़ीह मौजा के पास शुक्रवार की संध्या लगभग 7:00 बजे एक अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन की चपेट में आकर स्कूटी पर सवार एक युवक कृष्णा हेंब्रम गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसके पैर में गंभीर चोटे आई हैं, जबकि अन्य मोटरसाइकिल सवार युवक जो भारतीय स्टेट बैंक सरसडंगाल शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत है, इस दुर्घटना के चपेट में आकर युवक का बाया हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। युवक की पहचान राजेश कुमार देवघर निवासी के रूप में बताई जाती है और वह भारतीय स्टेट बैंक सरसडंगाल शाखा में कार्यरत है।

सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस एस आई इमरान के नेतृत्व में तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज दुमका रेफर कर दिया गया।दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Spread the love