अहिंसा मार्ग से गाॅधी ने राष्ट्र सेवा की: चंचल बाबा

360°

प्रधान मंत्री मोदी से सम्मानित होनेवाले चंचल बाबा को मानस सत्संग समिति ने किया सम्मानित

अशोक वर्मा
मोतिहारी:
अम्बिका नगर स्थित पराम्बा शक्तिपीठ परिसर में गुरुवार को मानस सत्संग समिति के तत्त्वावधान में संयुक्त रुप से शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वतीजी महाराज चंचल बाबा का अभिनंदन सह सम्मान समारोह तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती मनायी गई।
विगत माह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी आगमन पर चंचल बाबा की महिमा से प्रभावित होकर उनसे खासतौर पर भेंट कर आशीर्वाद लिए तथा श्रद्धापूर्वक उन्हें सम्मान भी प्रदान किया था। इस ऐतिहासिक घटनाक्रम पर गर्व महसूस करते हुए मानस सत्संग समिति ने आज उनका अभिनंदन कर उन्हें अंगवस्त्रम् एवं उपहार प्रदान किया। अभिनंदन से अभिभूत चंचल बाबा ने अपने उद्गार मे कहा कि गाॅधी ने अपने जीवन मे सत्य एवं अहिंसा साधना की अद्भुत मिशाल पेश की तथा इस शक्ति के बल पर उन्होंने जो कुछ पाया, उसका उपयोग स्वतंत्रता आंदोलन तथा राष्ट्र व मानव सेवा को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी के लिए गाॅधी एवं लालबहादुर शास्त्री का व्यक्तित्व- कृतित्व सदैव अनुकरणीय रहेगा। प्रो. (डाॅ.) सुरेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि गाॅधी के कर्म की नींव अध्यात्म पर आधारित थी तथा वे हर काम मे ह्रदय की शुद्धि पर बल देते थे। पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को उन्होंने सम्पूर्ण भारतीयता की जीवंत प्रतिमूर्ति बताया। अपने अध्यक्षीय संबोधन मे प्रो. ( डॉ.) शोभाकाॅत चौधरी ने कहा कि गाॅधी ने स्वराज प्राप्ति के कार्य को मानव सेवा का रुप दिया तथा राजनीति पर उन्होंने धर्म और अध्यात्म का रंग चढ़ाया, जो प्रेरणीय है। उन्होंने शास्त्री को सरलता की प्रतिमूर्ति बताया।
समारोह का संचालन करते हुए मानस सत्संग समिति के सचिव प्रो. रामनिरंजन पाण्डेय ने गाॅधी को सतपुरुष और नये विचारो का प्रवर्तक बताया। उन्होंने कहा कि गाॅधी ने अपने युग की मांग के अनुरुप क्रांतिकारी विचार दिए, इसीलिए वे युगपुरुष कहलाए। प्रो. पाण्डेय ने शास्त्री को एक आदर्श राजनेता बताते हुए उन्हें भी नमन किया। मौके पर कामेश्वर सिंह, अवधकिशोर द्विवेदी, उमेश कुमार, जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, अरुण कुमार सिन्हा, संदीप दूबे, हरिकाॅत चौधरी सहित भारी संख्या में बुद्धिजीवी एवं श्रद्धालु भक्तजन मौजूद थे।

Spread the love