Eksandeshlive Desk
रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका सिंह पाण्डेय ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण, पंचायती राज विभाग की कार्य योजनाओं की प्रगति और कार्यान्वयन की समीक्षा की। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास की बुनियाद पंचायत स्तर पर मजबूत होनी चाहिए। इसे मजबूत बनाने की जरूरत है। इसी उद्देश्य से उन्होंने पंचायत सचिवालयों को और अधिक क्रियाशील और जवाबदेह बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। मंत्री ने अधिकारियों से इसका पालन करने का निर्देश दिया।
मंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाएं कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही जाए और उन्हें जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़े। बैठक के दौरान मंत्री ने विभाग की ओर से चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन की गति, पारदर्शिता और गुणवत्ता की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी योजनाएं लक्षित वर्गों तक प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पहुंचे। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की मंशा है कि पंचायती व्यवस्था को मजबूत कर गांव की सरकार को धरातल पर उतारा जाए और इसमें हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो। बैठक में राज्यभर में संचालित योजनाओं की स्थिति, रिव्यू रिपोर्ट और आगामी कार्ययोजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। मंत्री ने अधिकारियों से निरंतर फील्ड विजिट करने और समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में विभागीय सचिव मनोज कुमार और निदेशक बी राजेश्वरी सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।