ऐश्वर्या पिस्से ने रचा इतिहास, डबल्यू2आरसी पुर्तगाल में जीत दर्ज करने वाली एशिया और भारत की पहली महिला बनीं

Sports

Eksandeshlive Desk

पुर्तगाल : बेंगलुरु की ऐश्वर्या पिस्से ने इतिहास रचते हुए एशिया और भारत की पहली महिला बनने का गौरव हासिल किया है, जिन्होंने बीपी अल्टिमेट रैली-रेड पुर्तगाल 2025 (एफआईएम वर्ल्ड रैली-रेड चैंपियनशिप – डबल्यू2आरसी) के चौथे राउंड में अपनी श्रेणी में जीत दर्ज की। रैली2 – विमेंस कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करते हुए ऐश्वर्या ने न केवल अपनी श्रेणी में बाजी मारी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय दिग्गज राइडर्स से भरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल 27वां स्थान भी हासिल किया।

दुनिया की सबसे कठिन रैली-रेड श्रृंखला में निजी प्रतिभागी (प्राइवेटियर) के तौर पर उतरकर जीत दर्ज करना भारतीय और एशियाई मोटरस्पोर्ट्स के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। टीवीएस रेसिंग और अपने सहयोगी साझेदारों के मजबूत समर्थन के साथ ऐश्वर्या ने धैर्य, आत्मनिर्भरता और उत्कृष्टता का प्रतीक बनकर वैश्विक मंच पर पहचान बनाई है। अपनी ऐतिहासिक जीत पर ऐश्वर्या ने कहा,“यह जीत मेरे लिए बेहद खास है। एशिया और भारत की पहली महिला के रूप में इस स्तर पर जीतना सिर्फ मेरा निजी माइलस्टोन नहीं है, बल्कि हर उस लड़की के लिए संदेश है जो सपनों की उड़ान भरना चाहती है। मैं टीवीएस रेसिंग और अपने सभी सहयोगियों की आभारी हूं, जिनकी बदौलत यह पल संभव हो पाया।”

Spread the love