Bihar News : CM नीतीश कुमार का बेहद करीबी BJP में हुआ शामिल, जानें

Ek Sandesh Live

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे पूर्व जदयू नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने भाजपा का दामन थाम लिया है. अजय आलोक ने आज यानी 28 अप्रैल को भाजपा दिल्ली मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि उन्हें सदस्यता ग्रहण केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने करवाया. इसके लिए भाजपा कार्यालय में भव्य मिलन समारोह रखा गया.

बता दें कि अजय आलोक को पिछले साल ही आरसीपी सिंह के करीबी होने के कारण जदयू से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद से ही अजय आलोक कई सार्वजनिक मंचों से भाजपा और पीएम मोदी की तारीफ करते सुनाई दिए जा चुके हैं. ऐसे में उम्मीद  की जा रही थी वो जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

पार्टी की बातों को रखने में माहिर

बता दें कि अजय आलोक जदयू के सबसे तेज और मुखर वक्ताओं में से एक थे. वो पार्टी की बातों को सही ढंग से रखने में माहिर थे. वही, विरोधियों पर जमकर सवाल करते थें. ऐसा माना जा रहा था कि अजय आलोक बहुत दिनों से भाजपा में शामिल होने की फिराक में थे. और अंतत: आज उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया गया.

पीएम के समर्थन में किया ट्वीट

भाजपा में शामिल होने से पहले ही अजय आलोक ने पीएम मोदी के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को आड़े हाथ लिया. अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा “मोदी का मतलब ज़हरीला सांप की तरह हैं.  मतलब सारे मोदी ज़हरीला सांप?? खड़गे जी आप तो राहुल गांधी  के चचा निकले,  कहावत उल्टा करना होगा— छोटे मियां छोटे मियां बड़े मियां सुबहान अल्लाह,  परिवार का आदेश सर आंखों पे- जो हुक्म मेरे आका- क्यों इनके चक्कर में बुढ़ापा ख़राब करो.”