भोला के बाद जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी अजय देवगन की अगली फिल्म “मैदान”

Entertainment

अजय देवगन की अगली मूवी “मैदान” जल्द ही आपको सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. अजय देवगन इस मूवी को लेकर काफी सालों से चर्चा में थे, पर कोरोना के चलते इस मूवी को टाल दिया गया था. बता दें कि यह मूवी साल 2023 के लिए काफी खास रह सकता है. अजय देवगन फिहलाल भोला को प्रमोट करने में व्यस्थ हैं. बता दें कि भोला आज यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जिसमें अजय देवगन के साथ तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं.

मैदान में अजय देवगन का रोल

मैदान, अमित रवींद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित एक आने वाली भारतीय हिंदी भाषा आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. जिसमें अजय देवगन एक फुटबॉल कोच “सैयद अब्दुल रहीम” के रूप में नजर आने वाले हैं. “मैदान” आजादी के बाद फुटबॉल के गोल्डन फेज और सुनहरे पल के बारे में बतलाती है.

कौन हैं सैयद अब्दुल रहीम?

सैयद अब्दुल रहीम एक भारतीय फुटबॉल के कोच और भारत राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे. जिन्हें भारतीय फुटबॉल के पिता के तौर पर जाना जाता है. मूल रूप से वो शिक्षक थे, वे एक अच्छे सहायक भी थे और कोच के रूप में उनका कार्यकाल भारत में फुटबॉल के “स्वर्ण युग” के रूप में माना जाता है. उन्होंने 1956 में मेलबोर्न ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को प्रवेश करवा था, इसके साथ ही ये स्थान हासिल करने वाला भारत पहला एशियाई देश बन गया था.

मैदान कब होगी रिलीज?

अजय देवगन हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इस मूवी का टीजर आउट किया है, जिसमें वे एक फुटबॉल कोच के किरदार में नजर आने वाले हैं. टीजर की शुरुआत फुटबॉल मैच की कमेंट्री से होती है, जिसमें अजय देवगन बता रहे हैं कि बारिश के चलते ये मैच काफी मुश्किल हो सकता है और साथ ही बताते हैं कि आजादी के बाद पांचवे साल में भारत दूसरी बार ओलपिंक में अपनी जगह कैसे बनाता है. ये मूवी 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.