अजय गौतम अपने समर्थकों के साथ एलएपी में हुए शामिल

360° Ek Sandesh Live Politics


edited by sunil
रांची : रांची लोकहित अधिकार पार्टी जिला की पहली कार्यसमिति बैठक रांची जिला पार्टी कार्यालय दानवीर भामाशाह नगर रिंग रोड सुकुरहुटू आइटीबीपी चौक पास हरिनाथ ट्रेडर्स परिसर पर रखा गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान महासचिव मोहम्मद अजहर आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची जिला प्रभारी हरिनाथ साहू की उपस्थिति में सलामी क्रिकेटर रांची जिला मिटाली क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी कोच अजय गौतम ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये। जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता ने पार्टी का बैच पट्टा और पुष्प गुच्छ देकर पार्टी में शामिल कराये। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कार्यकतार्ओं को अपने-अपने क्षेत्र के जन समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग और पदाधिकारियों से संपर्क कर जनता का समस्याओं का समाधान करने एवं गंभीर मुद्दों को लेकर प्रखंड और जिला स्तर पर आंदोलन करने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ स्तर में संगठन का विस्तार का सुझाव दिए। आगामी विधानसभा की चुनाव तैयारी और संगठन विस्तार को लेकर प्रधान महासचिव मोहम्मद अजहर आलम एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची जिला प्रभारी हरिनाथ साहू ने भी कार्यकतार्ओं को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में विशेष रूप से पार्टी के जिला महासचिव देवपूजन ठाकुर, विजय राय, उपाध्यक्ष मुकुल नायक,मीना देवी महतो, सचिव कपिल साहू, होलिका मुंडा, प्रवक्ता डॉ. दानेश्वर साहू, जनक प्रजापति, बिंदेश्वर साहू, जुल्फान अंसारी, अब्दुल कलाम अंसारी, धनंजय साहू, प्रवीण महतो,संजय लोहरा, अहमद खान, अख्तर अंसारी,साहिल अहमद, गुल्फान अंसारी,मुकेश महतो आदि उपस्थित हुए।