अकासा एयर आने वाले हफ्तों में दिल्ली से शुरू करेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

Business

Eksandeshlive Desk

नई दिल्‍ली : विमानन कंपनी अकासा एयर जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी को बोइंग से विमानों की डिलीवरी भी तेज होने की उम्मीद है। अगस्त 2022 में उड़ान शुरू करने वाली इस एयरलाइंस के पास वर्तमान में 30 विमानों का बेड़ा है। अकासा एयर के सह-संस्थापक और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) प्रवीण अय्यर ने यहां एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “हम जल्द ही दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन सिंगापुर, उज्बेकिस्तान, इंडोनेशिया, वियतनाम और ताशकंद सहित विभिन्न विदेशी गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित करने पर विचार करेगी।

एयरलाइन के पास कुल 226 बोइंग 737 मैक्स विमानों का पक्का ऑर्डर है, उसे विमानों की डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ रहा है। अय्यर ने कहा कि बोइंग द्वारा उत्पादन बढ़ाने के साथ, अकासा एयर को उम्मीद है कि विमान तेजी से आएंगे। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान में लोड फैक्टर और हवाई किराए के मामले में संतुलन बना हुआ है।उल्‍लेखनीय है कि यह एयरलाइंस 24 घरेलू और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित करती है, जबकि वर्तमान में एयरलाइन की नई दिल्ली से प्रतिदिन 24 उड़ानें हैं। वहीं, दोहा, जेद्दा, रियाद, अबू धाबी, कुवैत सिटी (कुवैत) और फुकेत (थाईलैंड) के लिए तरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती है।

Spread the love