अकीदत के साथ ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज

Religious

Eksandeshlive Desk
लातेहार/बालूमाथ:  अकीदत के साथ बालूमाथ सहित धाधू , जिलंगा , मुरपा , शेरेगड़ा , इटके , बारियातु , शिबला , फूलसु , मासियातु , बालू , लेजाग समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा किया गयी। लोगों ने ईद की नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिल ईद की मुबारकबाद दी बालूमाथ ईदगाह में खतीब व इमाम मौलाना मजहर की ईमामत में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। उन्होंने वित्र माह-ए-रमजान के समापन पर मनाया जाने वाला ईद त्यौहार पर पैगंबर मोहम्मद साहब के संदेश पर चर्चा की और कहा कि खुशियों के इस त्योहार में गरीबों का खास ख्याल रखा जाना इस्लाम के मूल उद्देश्य में शामिल है। इससे पहले निर्धारित समय से पहले ही नमाजियों का हुजुम ईदगाह में उमड़ पड़ा लोग शफो में अपनी जगह लेकर बैठ गये थे।बच्चों में खास तौर पर उत्साह देखा गया नये- नये कपड़ों में सज-धजकर बच्चे भी ईद की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में ईदगाह पहुंचे थे। एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम , पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ एवं थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय दल बल के साथ नमाजियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिये मुस्तैद दिखे। पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी , मुखिया नरेश लोहरा , राजद नेता श्याम सुंदर यादव व तुलसी राम समेत कई राजनैतिक व सामाजिक लोग ईदगाह पहुंच कर मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की मुबारकबाद दी। 

Spread the love