Sunil
Ranchi : श्री महावीर मंडल रांची महानगर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन रांची टेंट हाउस के सभागार में महाअष्टमी एवं महानवमी की शोभायात्रा को भव्यता से सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आयोजन की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने बताया कि महाष्टमी की झांकी प्रतियोगिता की भव्यता को बढ़ाने हेतु इस बार पुरस्कार की राशि को बढ़ाया गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार 35000 द्वितीय पुरस्कार 21000 तृतीय पुरस्कार 11000 एवं अन्य सांत्वना पुरस्कार झांकी निर्माण करने वाले अखाड़े को दिया जाएगा साथ ही बाजा प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता को 21000 द्वितीय को11000 एवं तृतीय 5100 का पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महामंडलेश्वर श्री त्यागी बाबा के द्वारा रात्रि 9 बजे किया जाएगा एवं धनबाद से चलकर आ रहे हैं विक्की छाबड़ा एवं ग्रुप की भजन की प्रस्तुति एवं झांकी की प्रस्तुति की जाएगी । श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड के समीप इस कार्यक्रम का विगत 20 वर्षों से आयोजन होता आ रहा है। इस अवसर पर श्री महावीर मंडल रांची महानगर के सचिव मुनचुन राय ने बताया कि हर साल लगभग 20 से 35 बड़ी झांकियां एवं 25 से 30 बाजे वाले प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं और सुदूर क्षेत्रों से 10 से 20 किलोमीटर चलकर हमारे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते हैं। संयोजक दिलीप सोनी ने समिति की स्थापना से लेकर अब तक के कार्यों की विस्तृत जानकारी रखी समिति की स्थापना स्वर्गीय तिलक राज अजमानी जी के द्वारा रांची के अखाड़ेधारीयो को प्रोत्साहित करने हेतु एवं रांची के महाष्टमी एवं महानवमी की शोभा यात्रा को भव्यता प्रदान करने हेतु श्री महावीर मंडल रांची महानगर का निर्माण किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से अध्यक्ष कुणाल अजमानी महामंत्री मुनचुन राय संयोजक दिलीप सोनी उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी रोहित शारदा, कुणाल आनंद, नीतीश मिश्रा, सनी साहू , रोहित पांडे बादल सिंह,समीर कुमार सहित अन्य सदस्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे।
