Eksandeshlive Desk
इचाक/हजारीबाग: इचाक प्रेस क्लब के सदस्यों ने अखबार सह पुस्तक विक्रेता कृष्ण देव पाठक की पत्नी चंपा देवी की मौत पर उनसे मिलने पेठिया बागी स्थित कृष्णदेव पाठक के आवास पहुंचे। प्रेस क्लब के साथियों ने चंपा देवी केआकस्मिक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को साहस दिलाया।
बता दें कि मृतिका चंपा देवी बड़े पुत्र बबलू पाठक के साथ बाइक से वापस घर लौट रही थी इसी दौरान रविंद्र पैलेस के पास बाइक के नीचे कुत्ता के आ जाने से दोनों मां बेटे बाइक से गिर गए थे घटना में चंपा देवी को सिर में गंभीर चोटे आई थी। जिनका इलाज 10 दिनों तक रांची के निजी अस्पताल में चला जहां उन्होंने जिंदगी की जंग हार गई चंपा के तीन पुत्र हैं जबकि कोई पुत्री नहीं है। मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचने वालों में अध्यक्ष अनिल कुमार सचिव गणेश कुमार कोषाध्यक्ष रामावतार स्वर्णकार संरक्षक अरुण कुमार वर्मा रामशरण शर्मा महेश कुमार मेहता अभिषेक कुमार कुलदीप कुमार मेहता श्याम देव कुमार मेहता रमेश कुमार सूरज कुमार दास के अलावा अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे। इचाक पी 2 चंपा के पति से मिलकर सांत्वना देते प्रेस क्लब के सदस्य
