अखिल छात्र संघ ने रांची विवि के कुलसचिव का किया घेराव

360° Ek Sandesh Live

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ ने रांची विश्विद्यालय के कुलसचिव एवं छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष को घेराव किया गया । घेराव का मुख्य उद्देश्य TRL डिपार्टमेंट में एडमिशन के लिए रांची विश्विद्यालय के नोटिफिकेशन के बाद भी TRL विभाग केHOD गीताश्री के द्वारा नेट जेआरएफ छात्रों के नामांकन नहीं ले कर विश्विद्यालय के आदेश का अनुपालन न करते हुवे अपने मनमानी करने और साथ ही रांची विमेंस महाविद्यालय और रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में एनइपी के द्वारा 4 साल के एडमिशन लिया गया था परंतु महाविद्यालय के द्वारा 3 साल ही की पढ़ाई करवाने की बात कही जा रही है और अपना खुद से नामांकन दूसरे जगह करवाने की बात महाविद्यालय द्वारा कही जा रही है । इन सभी छात्र हित के विषयों को आजसू ने गम्भीरता पूर्वक लेते हुवे घेराव किया और घेराव के उपरांत कुलसचिव महोदय और ऊरह महोदय ने आश्वासन दिया कि अभिलंब ठएढ की आवश्यक बैठक कर इन सभी समस्याओं को अविलंब दूर किया जाएगा और टीआरएल की समस्या को कल विभाग जा कर समाधान विश्विद्यालय करेगी। इस घेरवा कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव,अमन साहू, रवि रोशन,राज , प्रियांशु,अमन रोहित महतो, प्रताप सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Spread the love