अलाव ताप रही महिला झुलसी

Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराजपुर निवासी लाल हसन के 55 वर्षीय पत्नी बीवी रेहाना बुधवार को गंभीर रूप से आग में झुलस गई। परिजनों ने आनन फानन मे साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर आया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक पिंकू चौधरी के द्वारा इलाज किया गया। परिजनों ने बताया कि घर में अलाव ताप रही थी। अचानक साड़ी में आग पकड़ लेने से पूरी तरह झुलस गई उधर चिकित्सकों के द्वारा बीबी रिहाना को भर्ती कर बेहतर इलाज किया जा रहा है।

Spread the love