Eksandeshlive Desk
चास : चास प्रखंड निर्मल महतो स्मारक समिति की ओर से बुधवार को शहीद निर्मल महतो चौक आलकुशा में निर्मल महतो की 74 वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों व समाजिक संगठनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति लाल महतो व संचालन मुखिया रोहित रजक ने की। इस मौके पर ज्योति लाल महतो ने कहा कि 16 जनवरी 2025 को शहीद निर्मल महतो की आदमकद मूर्ति स्थापित होगी। उन्होंने इस कार्यक्रम में चिंतनशील, बुद्धिजीवी, महिला, पुरुष, समाजसेवी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को शामिल होने की अपील की।
वहीं पूर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने शहीद महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पण के उपरांत कहा कि झारखंड राज्य निर्माण के लिए अतुलनीय योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्मारक समिति ने शहीद निर्मल महतो की मूर्ति स्थापित करने के निर्णय का स्वागत किया। मौके पर हरेन्द्र दास, जेपी महतो, मिथिलेश कुमार महतो, लखिन्द्र महतो, मनोज महतो, भीम रजक, रुपेश महतो, झुना कुमारी, मंजु कुमारी, गीता कुमारी, लाल मोहन महतो, बन्धु दास, मेराज साईं, बाबुलाल महतो, पटल महतो, दीप नारायण महतो, छोटेलाल महतो, इस्लाम अंसारी आदि शामिल थे।