झारखंड के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल 14 जून तक रहेंगे बंद

Ek Sandesh Live States

झारखंड सरकार ने राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 12 जून यानी कल से लेकर 14 जून तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

बता दें कि राज्य सरकार ने बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए यह फैसला लिया है. इसकी जानकारी राज्य सरकार के सचिव की ओर से पत्र जारी कर दी गई है. जारी पत्र मे लिखा गया है कि “झारखंड राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने और लू को ध्यान में रखते हुए राज्य मे संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों कल दिनांक- 12.06.2023 (सोमवार) से दिनांक- 14.06.2023 (बुधवार) तक बन्द रहेंगे. इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जायेगा.”

 

 

Spread the love