अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति असहिष्णु न हो बांग्लादेश सरकार : विश्व हिंदू महासंघ अध्यक्ष

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : विश्व हिंदू महासंघ की अंतर्राष्ट्रीय समिति ने बांग्लादेश सरकार से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति असहिष्णु न हो। विश्व हिंदू महासंघ कार्यवाहक अध्यक्ष अस्मिता भंडारी ने एक बयान जारी कर बांग्लादेश सरकार से ऐसा करने का अनुरोध किया।

कहा-चिन्मय मामले से दुनिया भर में हिंदू धर्म के अनुयायी आहत

भंडारी ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू धर्मावलंबियों पर लगातार हो रहे हमलों से चिंतित है और सनातन जागरण के प्रवक्ता हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजने के संबंध में विश्व हिंदू महासंघ की गंभीर चिंता व्यक्त की। विश्व हिंदू महासंघ ने बांग्लादेश सरकार के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। इस घटना ने दुनिया भर में हिंदू धर्म के अनुयायियों और ओंकार परिवार को बहुत आहत किया है। हम बांग्लादेशी सरकार का ध्यान बांग्लादेशी हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करने और उनके मानवाधिकारों की रक्षा करने और सुनिश्चित करने की ओर आकर्षित करते हैं। श्री चिन्मय कृष्णदास, जो वहां स्थित इस्कॉन मंदिर के मालिक भी हैं, को हिंदू धर्म का नेतृत्व करने के लिए जेल क्यों भेजा गया? विश्व हिंदू महासंघ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बांग्लादेश सरकार के समक्ष गुरु चिन्मय को जल्द से जल्द रिहा करने की पुरजोर मांग की है।

Spread the love