अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापारिक करार, ट्रंप ने कहा- सबसे अधिक फायदे वाला समझौता

Business

Eksandeshlive Desk

एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड) : अमेरिका और यूरीपीय संघ के बीच बहुप्रतीक्षित व्यापारिक करार रविवार को यहां हो गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने टैरिफ को लेकर स्कॉटिश तट पर अपने गोल्फ कोर्स में 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ से मुलाकात की। आखिर में यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन से चर्चा की। उन्होंने इसके बाद इस समझौते की घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय संघ पर अमेरिका 15 फीसद टैरिफ लगाएगा। इस समझौते के तहत यूरीपीय संघ अमेरिका से लगभग 150 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीदारी करेगा। इस समझौते की संयुक्त राज्य अमेरिकी के सभी बड़े-छोटे संचार सूचना माध्यमों की खबरों में चर्चा की गई है। इनमें कहा गया है कि यूरोपीय संघ इस समझौते के तहत ऊर्जा के अलावा रक्षा उपकरणों की भी अमेरिका से खरीदारी करेगा। ऊर्जा क्षेत्र में हुए समझौते से दोनों पक्षों के मध्य आर्थिक सहयोग और मजबूत होने की उम्मीद है। यूरोपीय संघ इस समझौते के अंतर्गत अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश करेगा। हालांकि इस समझौते के बावजूद स्टील और एल्यूमीनियम पर पहले से लागू टैरिफ जारी रहेगा। इस समझौते में चिप्स या सेमीकंडक्टर सेक्टर को लेकर कोई नई घोषणा नहीं की गई है।

एबीसी न्यूज के अनुसार, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस समझौते से खुश नजर आईं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह समझौता दोनों पक्षों के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करेगा। लेयेन ने कहा कि चिप्स सेक्टर से जुड़ी नीति जल्द ही तैयार की जाएगी। वॉन डेर लेयेन ने कहा कि इससे अटलांटिक के दोनों ओर रोजगार का संतुलन भी बना रहेगा। ट्रंप ने कहा कि यह दोनों पक्षों के लिए बेहतरीन करार है। उन्होंने कहा कि यह समझौता भविष्य में हमें एक-दूसरे के और करीब लाएगा। यह सभी समझौतों में सबसे बड़ा है। ट्रंप के अनुसार, इस समझौते में यह भी शामिल है कि यूरोपीय संघ के सभी देशों को शून्य ब्याज दर पर अमेरिकी वस्तुओं के लिए खोल दिया जाएगा। यह समूह अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश करेगा। इस समझौते के तहत यूरोपीय संघ 750 अरब डॉलर की अमेरिकी ऊर्जा भी खरीदेगा। सनद रहे इससे पहले ट्रंप ने यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों से आयात पर 30 फीसद टैरिफ दर लगाने की धमकी दी थी। ट्रंप के साथ वार्ता में वॉन डेर लेयेन के साथ यूरोपीय संघ के मुख्य व्यापार वार्ताकार मारोस सेफ्कोविक, वॉन डेर लेयेन के मंत्रिमंडल के प्रमुख ब्योर्न सीबर्ट, आयोग के व्यापार महानिदेशालय की सबाइन वेयंड और अमेरिका में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल में व्यापार एवं कृषि प्रमुख टॉमस बार्ट भी शामिल हुए। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने इस व्यापार समझौते का स्वागत किया है।

सीएनएन के अनुसार, इस समझौते पर राष्ट्रपति ट्रंप ने वैश्विक अर्थव्यवस्था और अमेरिकी जीवन को बदलने के अपने अभियान की एक और जीत का दावा किया है। बावजूद इसके ट्रंप इस समय जेफरी एपस्टीन विवाद से संबंधित सवालों से घिरे हैं। इस संबंध में एक पत्रकार के सवाल पर गुस्से में आए राष्ट्रपति ने कहा, “ओह, आप मजाक कर रहे हैं।” द वाल स्ट्रीट जनरल के अनुसार, इस व्यापार समझौते से अमेरिकी शेयर वायदा और यूरोपीय सूचकांकों में तेजी आई है। यूरो के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है। इस सप्ताह के अंत में फेडरल रिजर्व नवीनतम ब्याज दर निर्णय सुनाएगा। अब वित्तमंत्री स्कॉट बेसेंट चीन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं।