अमेरिका, चीन, सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकियों को रोकने में सरकार नाकाम : जयराम

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद जयराम रमेश ने पाकिस्तान की अमेरिका, चीन और सऊदी अरब के साथ बढ़ती नजदीकियों पर चिंता जाहिर करते हुए भारत सरकार को इसे रोकने में नाकाम बताया। जयराम ने एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका, चीन और सऊदी अरब की हालिया यात्राओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन देशों पर पाकिस्तान का प्रभाव बढ़ना देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के रुकने बाद भड़काऊ भाषण और सांप्रदायिक जहर घोलने वाले बयान से भारत में पहलगाम हमला करवाने वाले पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को ट्रंप में व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाया।

सऊदी अरब का पाकिस्तान के साथ “रणनीतिक पारस्परिक रक्षा” समझौते चिंता का विषय : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को गुप्त सैन्य मदद का भी दावा किया। उन्होंने पहलगाम हमले के समय प्रधानमंत्री मोदी के सऊदी अरब यात्रा को बीच में छोड़ने का जिक्र कर कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद सऊदी अरब का पाकिस्तान के साथ “रणनीतिक पारस्परिक रक्षा” समझौते पर हस्ताक्षर करना देश के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने इसे देश की कूटनीति के लिए झटका बताते हुए कहा कि कांग्रेस इसके लिए चिंतित है। इस पर नए सिरे से सोचा जाना चाहिए।

Spread the love