अमेरिका के सबसे प्रभावशाली उपराष्ट्रपति रहे रिचर्ड ब्रूस “डिक” चेनी का निधन

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति रिचर्ड ब्रूस “डिक” चेनी का साेमवार काे 84 वर्ष की आयु में निधन हाे गया। उनके परिजनाें के यहां जारी एक बयान के मुताबिक उनकी मृत्यु निमाेनिया एवं हदय तथा धमनियों संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण हुई। उनके शाेक संतप्त परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्रिया हैं। युद्ध, शक्ति और विवादाें से जुड़े चेनी पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में 2001 में अमेरिका के 46वें उपराष्ट्रपति बने थे।

अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलाें के बाद ‘ग्लाेबल वार आन टैरर’ की नींव रखने वाले चेनी देश के इतिहास के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली उपराष्ट्रपति थे। “डिक” चेनी ने 1991 में खाड़ी युद्ध की शुरूआत करते हुए इराक पर जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति बुश ने उनके निधन पर गहरा शाेक जताते हुए कहा, “वह मेरे सबसे करीबी दाेस्त थे।” पूर्व राष्ट्रपति जाे बाइडन ने भी उनके निधन पर शाेक जताया है। चेनी वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप की नीतियाें के मुखर विराेधी थे।

Spread the love