अमेरिकी एमसीसी परियोजना रोके जाने का वामपंथी दलों ने किया स्वागत

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : अमेरिकी मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन (एमसीसी) परियोजना रोके जाने का नेपाल के अधिकांश वामपंथी दलों ने स्वागत किया है। संसद में पारित करते समय माओवादी, एकीकृत समाजवादी सहित अन्य छोटे कम्युनिस्ट दलों ने इस परियोजना का व्यापक विरोध किया था।

माओवादी के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने एमसीसी का सहयोग रोके जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि उस समय एक ऐसी परिस्थिति आई थी, जब एमसीसी पारित करवाना पड़ा। उन्होंने इसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री शहर बहादुर देउवा और तत्कालीन प्रमुख विपक्षी दल के नेता केपी शर्मा ओली को जिम्मेदार ठहराया है। प्रचंड ने कहा कि 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर का सहयोग लेना ही गलत है। उनका दावा है कि अमेरिकी सहयोग के साथ साथ उसका हस्तक्षेप भी बढ़ जाता है, जो नेपाल के दोनों पड़ोसी देश के लिए भी ठीक नहीं था।

एकीकृत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने भी स्पष्ट किया है कि एमसीसी को लेकर उनका विरोध सदैव रहा है। उनका तर्क है कि यह नेपाल में एमसीसी के बहाने अमेरिकी हस्तक्षेप बढ़ने और उनके सेना के नेपाल में प्रवेश का बहाना के अलावा कुछ नहीं है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेत्र बहादुर चंद ने अमेरिका के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद ही इसको वापस लेकर बहुत ही अच्छा काम किया है। अमेरिकी साम्राज्यवाद को खत्म करने के लिए यूएसएआईडी और एमसीसी का रोका जाना नेपाल के लिए सौभाग्य की बात है।