अंबा प्रसाद पर हो कानूनी कारवाई: त्रिवेणी सैनिक

360° Ek Sandesh Live Politics

Ranjan

बडकागांव: त्रिवेणी सैनिक कंपनी ने विधायक अम्बा प्रसाद पर लगाया काम अवरुद्ध करने का आरोप थाने में दिया आवेदनl 16 अक्टूबर को त्रिवेणी सैनिक कंपनी में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप कंपनी के द्वारा लगाया गया है। उक्त आशय को लेकर कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ बड़कागांव थाना में आवेदन देकर शिकायत की गई है । अंबा प्रसाद पर कानूनी कारवाई करने की भी मांग की गई है।
आवेदन में लिखा गया है कि विधायक अंबा प्रसाद ने अपने संग लगभग 100 से 150 की संख्या में महिलाओं के साथ लगातू स्थित साइट कार्यालय पहुंच कर मुख्य द्वार को अवरुद्ध कर दिया। जिसे लेकर विधायक अम्बा प्रसाद पर कारवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है। आपको बता दें की 16 अक्टूबर को त्रिवेणी सैनिक कंपनी में गारमेंट से बेरोजगार महिलाओ के द्वारा मांग किया जा रहा था कि सीकरी स्थित गारमेंट्स यूनिट को पुनः चालू करवाया जाए जिसे लगभग 1 वर्ष से कंपनी ने मनमाने ढंग से बंद कर दिया है, जिससे लगभग 500 महिलाओ की रोजी रोटी पर सवाल खड़ा हो गया है l इसी मांग को लेकर विधायक अम्बा प्रसाद महिलाओ के साथ कंपनी के गेट पर बैठ गई जिसपर कंपनी ने थाने में काम अवरुद्ध करने की शिकायत की है l