अंबिकापुर से आरा जा रही बस हरिहरगंज में पलटी, 24 यात्री जख्मी

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पलामू : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर बिहार के आरा जा रही एक यात्री बस सोमवार अहले सुबह हरिहरगंज में पलट गई, जिससे लगभग 24 यात्री जख्मी हो गए। एक दर्जन की हालत गंभीर बताई गई है। इनमें से छह यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का प्रारंभिक इलाज किया गया। किसी का पैर टूट गया है तो किसी के सिर में गंभीर चोट आई है। जख्मी ज्यादातर यात्री बिहार के रहने वाले हैं।

इससे पहले घटनास्थल पर चीख पुकार मची रही। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। चालक मौके से फरार बताया जाता है। बस स्लीपर थी। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 139 पडवामोड- औरंगाबाद मुख्य पथ पर सोमवार सुबह अंबिकापुर से शिवम बस यात्रियों को लेकर बिहार के आरा जा रही थी। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। यात्रियों के अनुसार बस कई किलोमीटर पहले से अनियंत्रित होकर चल रही थी। कभी दांए कभी बाएं हो रही थी। ऐसा लग रहा था कि चालक नींद में गाड़ी चला रहा है। जैसे ही बस हरिहरगंज के सुल्तानी गांव में शिवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप के सामने पहुंची कि अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस के दो तल्ला रहने के कारण नीचे ऊपर यात्री सवार थे। कुछ यात्री स्लीपर में सो रहे थे। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी और स्थानीय लोगों ने जख्मी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और फिर 108 और कंस्ट्रक्शन कंपनी की एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज में भेजा। यहां इलाज के क्रम में लगभग 12 यात्री गंभीर रूप से जख्मी पाए गए। इनमें से छह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।

जख्मी यात्रियों में शिकारहोरा की रमवती देवी, रसरपुर के पंकज कुमार सिंह, पर्वतपुर की कंचन देवी, बतरीखराव की सुमित्रा देवी, हसनबाजार के प्रेम कुमार एवं भरत कुमार गुप्ता सभी आरा जिला, बिसैनीकला रोहतास की तैमून निशा, बचरीथीरु के गणेश कुमार और सहरार बिक्रमगंज भोजपुर की गमलावती देवी शामिल है। इनमें से कंचन, सुमित्रा, तैमून, प्रेम, भरत एवं रमवती देवी को रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर हरिहरगंज के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंदन कुमार दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जख्मी यात्रियों का इलाज कराया जा रहा है। यात्री बस को जब्त किया जाएगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है।