अंचल कार्यालय में हल्का कर्मचारी के निजी कर्मियों को जल्द हटा जाए: रितेश

Ek Sandesh Live Politics

नामकुम अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने किया घेराव

MUKESH
नामकुम:
नामकुम। अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व योजनाओं में लापरवाही को लेकर मंगलवार को नामकुम प्रखंड कार्यालय के जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय का घेराव किया गया। प्रखंड कार्यालय का नेतृत्व भुसूर मुखिया पुष्पा तिर्की, संदीप भुण्डा, निशा उरांव, अनिता तिर्की, पूर्व मुखिया रितेश उरांव, कार्मेला कच्छप सभी ने प्रकरण कार्यालय के समक्ष एक जनसभा का आयोजन किया गया जिस पर 15 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की इस दौरान लगातार हो रही बारिश में सैकड़ो लोगों का ओलावृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त प्रभावित लोगों का प्रखंड कार्यालय द्वारा अब तक काम नहीं किया गया। उसे अभिलंब पैसे का भुगतान किया जाए एचईसी विस्थापितों जाति आवासीय व अन्य प्रमाण पत्र निर्गत करने राशन कार्ड बनाने सहित अन्य समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही गई। मंच का संचालन कर रहे पूर्व मुखिया रितेश उरांव ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है यहां पर कोई भी कार्य बिना पैसे के नहीं किया जाता है। कार्यालय सभी हल्का कर्मचारी अपने-अपने निजी व्यक्तियों को कार्यालय में रखकर दाखिल खारिज कार्य का कार्य किया जा रहा है,इसे अभिलंब बंद होने की बात कही ऐसा न करने पर जो भी हल्का कर्मचारी कार्यालय में निजी व्यक्ति देखने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आरती कुजूर ने कहा कि प्रखंड कार्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोगों का योजनाओं से वंचित है जैसे लोगों को चिन्हित कर तत्काल योजनाओं का लाभ देना चाहिए। इस मौके पर बिरसा पाहन अशोक मुंडा की संख्या में जनप्रतिनिधि युवा ग्रामीण मौजूद थे कार्यक्रम के अंत में उपयुक्त उपयुक्त के नाम पर 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन अंचल पदाधिकारी के के सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार को सौंपा गया।

Spread the love