Eksandesh Desk
कोडरमा: उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार भू-विवादों के त्वरित एवं समन्वित समाधान हेतु डोमचांच व मरकच्चो अंतर्गत अंतर्गत’अंचल-सह-थाना दिवस’ का आयोजन किया गया । जिसमें अंचल एवं थाना स्तर के पदाधिकारी संयुक्त रूप से जन-सुनवाई कर आवेदनों का निष्पादन किया।
आज आयोजित कार्यक्रम के तहत मरकच्चो अंचल अंतर्गत सूनवाई के दौरान कुल 13 आवेदन में 06 आवेदन निष्पादित किया एवं जबकि शेष 07 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं जिन पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। वहीं डोमचांच अंचल अंतर्गत सूनवाई के दौरान कुल 10 आवेदन में 08 आवेदन निष्पादित किया एवं जबकि शेष 02 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं जिन पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन का यह निरंतर प्रयास है कि भूमि से संबंधित विवादों का समयबद्ध समाधान कर आम नागरिकों को राहत प्रदान की जाए।