बालासोर ट्रेन हादसा : मृतक के परिजन को 10 लाख, गंभीर घायलों को 5 लाख की मदद देगी आंध्र प्रदेश सरकार

Ek Sandesh Live States

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए आंध प्रदेश की सरकार देगी. वहीं, गंभीर रुप से घायलों को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसकी घोषणा खुद आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने की है.

रेलवे देगा 10 लाख रुपए 

बता दें कि इस घटना के बाद ही भारतीय रेलवे की और से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी. वहीं, प्रधानमंत्री राहत कोष से भी हर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है. 

कब हुआ था हादसा

ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम दर्दनाक रेल हादसा हुआ. बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हादसे की शिकार हुईं. यह टक्कर कितना भयावह था इसका अंदाजा आप इसी चीज से लगा सकते हैं कि अभी तक 275 यात्रियों की मारे जाने की खबर है. वहीं, 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

पीएम ने हादसे के बाद क्या कहा?

पीएम मोदी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा “अनेक राज्यों के नागरिक इस यात्रा में कुछ ना कुछ गंवाया है. कई लोगों ने अपना जीवन खोया है. ये बहुत बड़ा दर्दनाक और वेदना से परे मन को विचलित करने वाला है, जिन परिवारजनों को चोटों लगी है, उनके उत्तम स्वास्थ्य में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. जो परिजन हमने खोए हैं वो तो वापस नहीं आ पाएंगे. लेकिन सरकार उनके दुख में उनके साथ है. सरकार के लिए ये घटना अत्यंत गंभीर है. हर प्रकार के जांच के निर्देश दिए गए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. मैं ओडिशा सरकार का भी, यहां के अधिकारियों का, उनके पास जो भी संशाधन उससे उन्होंने पूरा सहयोग किया. वहीं, ओडिशा के आम नागरिक का भी पीएम मोदी ने धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यहां के लोग बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट कर रहे हैं. वहीं, पीएम ने घटनास्थल के पास के युवकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि युवक रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों की मदद की है. स्थानीय लोगों के सहयोग के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को जल्द से जल्द पूरा किया गया. वहीं, रेलवे ने भी रेल ट्रेक को फिर से चालू करने के ओर काम शुरू कर दिया है ताकि जल्द से जल्द फिर से परिचालन शुरू किया जा सके.”