अनीता गर्ल्स स्कूल में मना सांसद कला महोत्सव

360° Education Ek Sandesh Live

रांची: अनीता गर्ल्स स्कूल कांके में सांसद कला महोत्सव के तहत चल रहे पेंटिग कॉरनिवल 25 में 1000 से ज्यादा बेटियों ने अपनी कलात्मकता का शानदार परिचय दिया है। आॅपरेशन सिंदूर पर यहां की बेटियों ने गुरूवार को शानदार उत्सव मनाया है। इस चित्रांकन उत्सव में बेटियों ने आॅपरेशन सिंदूर में अपना शौर्य और कार्यक्रम दिखाने वाले वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। शिक्षकों ने कहा कि मुझे हर्ष है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से चल रहे इस महोत्सव में बच्चे बहुत ही उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Spread the love