Kamesh Thakur
रांची: कांके थाना चौक के पास पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांके चौक को जाम कर दिया। सड़क जाम होने के वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आने जाने वाले लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल एक अपराधी को पिठौरिया थाना क्षेत्र के डारहा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है। जमीन विवाद को लेकर अनिल टाइगर की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।