MUSTFA
रांची: कांके के पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ बुलाए गए बंद का व्यापक असर राजधानी रांची के लगभग शहरी व ग्रामीण दोनों ही इलाकों में जबरदस्त तरीके से देखने को मिला। सुबह से ही भाजपा समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता और पार्टी के बड़े नेताओं ने सड़कों पर उतरकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में बीआईटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के रांची-हजारीबाग की मुख्य सड़क मार्ग पर भाजपा, जेएलकेएम एवं आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जगह-जगह टायर जलाकर एवं बांस घेरकर प्रमुख चौक-चौराहों को पुरी तरह से जाम कर दिया था। साथ ही नेताओं एवं कार्यकर्ता ने राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर मेसरा ओपी के पुअनि अभय कुमार व पुअनि बसंत कुमार द्वारा मोर्चा संभाला गया और लोगों को समझा बुझाकर लगभग 11 बजकर 5 मिनट में आवागमन को सुगम रूप से बनाते हुए जाम मुक्त कराया। बतादें की गुरुवार सुबह से ही विपक्ष के नेता व कार्यकर्ता जिले के सभी प्रमुख चौक चौराहों की दुकानों को बंद कराने में लगे थे। सुबह 9 बजते-बजते राजधानी में बंद का व्यापक असर दिखने लगा था। जिसमें सबसे ज्यादा बन्द का असर जिले के कांके व ओरमांझी इलाके में नजर आया। ज्ञात हो कि कांके इलाके में ही बुधवार की शाम करिब पौने चार बजे भाजपा नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या के विरोध में बुधवार शाम से ही कांके चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया गया था, और ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इधर रांची बंद को लेकर जिले के लगभग सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहा। व्यापारिक प्रतिष्ठान, छोटे दुकान, बाजार और हाट भी बंद रहे। बूटी मोड़, बीआईटी मोड़, रिंग रोड नेवरी गोलंबर पर भाजपा एवं अन्य दल के कार्यकर्ता सड़क जमकर प्रदर्शन करते नजर आए।