Eksandeshlive Desk
लातेहारः जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेराल गांव के पास सोमवार की सुबह में तकरीबन 6 बजे सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है । वहीं मृतकों की पहचान चतरा निवासी रितिक कुमार और हजारीबाग बरकट्ठा निवासी नवनाथ सिंह के रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम के निर्देश के बाद पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार पर सवार लवनाथ सिंह सिंगरौली में कोलियरी में कार्यरत थे वे लोग सिंगरौली से हजारीबाग की ओर जा रहे थे। इसी बीच मेराल गांव के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जाकर टकरा गया टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इधर जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और वहां की स्थिति को देखकर तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
नींद के कारण दुर्घटना होने की संभावना
घटना के संबंध में आशंका जताया जा रही है कि कार पर सवार दोनों लोग काफी लंबी दूरी तय कर लौट रहे होंगें इसी कारण सुबह-सुबह नींद के कारण वाहन अनियंत्रित हो गयी हो होगी जिससे गाड़ी तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गया होगा हालांकि पूरा मामला क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा। फिलहाल पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस की टीम के द्वारा आवश्यक छानबीन भी आरंभ कर दिया गया है जिससे दुर्घटना के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगा।
हेरहंज-बालूमाथ पथ पर खूब होती है दुर्घटना
लातेहार जिले के हेरहंज- बालूमाथ पथ पर खूब दुर्घटना होता है परंतु इस सड़क पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये किसी भी प्रकार की कोई सार्थक पहल जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है इस सड़क की स्थिति जर्जर होने के बावजूद वाहनों की रफ्तार काफी अधिक होती है । जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है जिसमें लोगों को जान माल का भी नुकसान होता है हालांकि कुछ महीने पूर्व लातेहार पुलिस प्रशासन के द्वारा जिलेभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान तेजी से चलाया गया था। जिसमें पुलिस के द्वारा कुछ कड़े एक्शन भी लिये जा रहे थे जिससे दुर्घटनाओं में काफी कमी आई थी परंतु जांच अभियान में कमी आने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या में फिर इजाफा होने लगा है घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।