अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, युवक और युवती की हुई मौत

360° Ek Sandesh Live


लातेहार: जिले में रविवार की सुबह मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई‌। घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओल्हेपाट गांव के पास में घटी है मृतक युवक की पहचान टंडवा निवासी अनुज उरांव और युवती की पहचान लवागड़ा हेरहंज निवासी पूनम कुमारी के रूप में हुई है दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। दरअसल, लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू गांव में शनिवार को जतरा मेला का आयोजन किया गया था। पूनम कुमारी और अनुज उरांव मेला देखने के लिये गये हुये थे मेला की समाप्ति के बाद रात में दोनों गांव में ही रुक गये थे। रविवार की सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों बालूमाथ की ओर आ रहे थे इसी दौरान ओल्हेपाट गांव के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पर सवार युवक और युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि, घटना की जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम 108 एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद में डॉक्टर संजय सिद्धार्थ ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। डॉ. संजय सिद्धार्थ ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी।बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई  इस घटना में युवक और युवती की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाने के दौरान हमेशा सावधानी बरतें तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से बचें जब भी मोटरसाइकिल पर सवारी करें तो हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से दुर्घटना की संभावनायें काफी कम हो जाता है।

Spread the love