अनियंत्रित पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कुचला

Road Accident

Eksandeshlive Desk

लातेहार : जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आराहंस गांव के पास रविवार को अनियंत्रित पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कुचल डाला। इस घटना में दोनों महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृत महिलाओं की पहचान सुषमा एक्का और पुष्पा एक्का के रूप में हुई है। दोनों एक ही परिवार की थी। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने नेतरहाट- महुआडांड़ सड़क को जाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं बाजार जाने के लिए सड़क के किनारे बैठकर गाड़ी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान नेतरहाट से महुआडांड़ जा रही पिकअप वाहन काफी तेज रफ्तार से आई और सड़क किनारे खड़ी दोनों महिलाओं को कुचल दिया। घटना इतनी भीषण थी कि दोनों महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों की ओर से प्रशासन से मांग की जा रही है कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा और नौकरी दी जाए। वहीं गाड़ियों की रफ्तार पर भी अंकुश लगाने की पहल की जाए।

घटना की सूचना मिलने के बाद नेतरहाट थाना प्रभारी और महुआडांड़ थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किए, परंतु ग्रामीण किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस प्रशासन इसके रोकथाम को लेकर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं कर रही है। वही, घटना में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत होने के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

Spread the love