अनियंत्रित टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराई, यात्री बाल-बाल बचे

360° Ek Sandesh Live

बरकट्टा / हजारीबाग : एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक अनियंत्रित टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकरा गई। यह घटना सोमवार रात्रि लगभग तीन बजे की है, जब बस बंगाल से आ रही थी और बैंक ऑफ इंडिया के समीप जीटी रोड पर पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण यह हादसा हुआ। बस के डिवाइडर से टकराते ही यात्रियों में चिख पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस यात्री राणा चक्रवर्ती ने बताया कि बस बंगाल से गया जा रही थी और रात्रि तीन बजे के लगभग चालक का बस से नियंत्रण खो गया, जिसके कारण हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि चालक समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बस को डिवाइडर से बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया।

Spread the love