अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर,एक की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

पलामू: पलामू जिले के पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ के कारीमाटी घाटी में मंगलवार रात सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार होकर लोग तरहसी के धूमा से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए हेरहंज के खपिया जा रहे थे। इसी क्रम में कारीमाटी घाटी में ढलान पर ट्रक ने पीछे से एक ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार बीरेंद्र राम (45) की इलाज के लिए रेफर किए जाने के क्रम में मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार गिरेंद्र राम और सरजू राम गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इनके अलावे कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई है एवं उनका इलाज चल रहा है।

इधर, व्यक्ति की मौत होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह पांकी मुख्य चौक को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। मामले की जानकारी होने पर थाना प्रभारी राजेश रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा बूझाकर कर जाम को हटाया।

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के तत्काल बाद इलाज के लिए जब वे पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां दो घंटे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई जिसके बाद परिजन अपने निजी वाहन से रेफर व्यक्ति को इलाज के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई करने एवं उचित मुआवजे की मांग की है।

Spread the love