Eksandesh Desk
लोहरदगाः महाराष्ट्र नासिक के सरला द्वीप के महंत रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर मोहम्मद (स. अ.) की शान में गलत टिप्पणी कर की गई गुस्ताखी से मुस्लिम संगठनों में रोष है। इसको लेकर अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा ने आगामी 28 अगस्त दिन बुधवार को उपायुक्त के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी अंजुमन इस्लामिया के सचिव शाहिद अहमद के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी लोहरदगा को आवेदन के माध्यम से दे दी गई है। उक्त आशय की जानकारी अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी एवं सचिव शाहिद अहमद बेलू ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने कहा कि धर्म गुरुओं के वेश में छिपे रामगिरी महाराज जैसे भेड़िये मुल्क में दंगे भड़काने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो दूसरे धर्म के खिलाफ जहर उगलकर नफरत फैला रहा है, वे किसी आतंकवादी से कम नहीं है। ऐसे इंसान की समाज में कोई जगह नहीं है। भारतीय संविधान के अनुसार ऐसे इंसान को जेल में होना चाहिए। मुसलमान अपने नबी पाक की शान के खिलाफ एक भी लफ्ज बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी एवं सचिव शाहिद अहमद बेलू ने संयुक्त रूप से कहा कि हम पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपेंगे। अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी एवं सचिव शाहिद अहमद बेलू ने मुस्लिम आवाम का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 28 अगस्त को लोहरदगा जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से मुसलमान ज्यादा से ज्यादा तादाद में डीसी कार्यालय के समीप पहुंच कर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को कामयाब बनायें।