अंजुमन कमेटी केदल के सदर-सेक्रेट्री व अन्य का चुनाव 9 नवंबर को

Election

Eksandeshlive Desk

मेसरा : अंजुमन इस्लामिया कमेटी केदल का चुनाव 9 नवंबर (दिन रविवार) को होगा। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्वाचन कमेटी गठित की गई, जिसका मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नफीज अंसारी को बनाया गया है। इसके साथ ही मास्टर फ़िरोज आलम, मास्टर निजामुद्दीन, हाजी सफीरुद्दीन, हाजी मुस्तकीम, पूर्व सैनिक बहरूद्दीन अंसारी, महमुद अंसारी, बबलू अंसारी, गफूर आलम, समीम आलम, रूसतम अंसारी, ईसहाक अंसारी, अनीस अंसारी, समीम अंसारी और अस्जद अंसारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

उक्त निर्वाचन कमेटी में कुल 15 सदस्यों को चयनित किया गया है। बताया गया कि 31 अक्टूबर से मतदाता सूची तैयार की जाएगी। यह कार्य 2 नवंबर तक चलेगा। तथा इसी दौरान नामांकन पत्र भी दाखिल किया जाएगा। 3 व 4 नवंबर को पर्चा वापसी एवं नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 5 नवंबर को चुनाव चिन्ह वितरण किया जाएगा। और आगामी 9 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। यह मतदान जामा मस्जिद केदल के प्रांगण में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा।

Spread the love